विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2011

बाबा ने चकमा देने को धारण किया महिला का वेश

नई दिल्ली: बाबा रामदेव रामलीला मैदान में मंच से कूदने के बाद भीड़ में खो गए जिसके बाद योग गुरु को ढूंढ़ने में पुलिस को एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए सलवार कमीज पहनकर घायल महिला का वेश धारण कर लिया था। हालांकि, योग गुरु की यह चाल कामयाब नहीं हुई क्योंकि कुछ पुलिसकर्मियों को इस बात पर शक हुआ कि दो महिलाओं के कंधों पर हाथ रखकर चल रही गंभीर रूप से घायल महिला ने एंबुलेंस में चढ़ने की उनकी पेशकश क्यों ठुकरा दी। योग गुरु को ढूंढ़ने और उन्हें दिल्ली से बाहर भेजने के घटनाक्रम में जबर्दस्त नाटक देखने को मिला। दरअसल, रात करीब एक बजे जब पुलिसकर्मी रामलीला मैदान में घुसे तो भगवाधारी बाबा माइक्रोफोन की ओर दौड़े और नींद के आगोश में जा चुके अपने अधिकतर समर्थकों को जगाने के लिए वंदे मातरम का नारा लगाया। बड़ी संख्या में लाठी और बंदूकधारी पुलिसकर्मियों ने मंच पर चढ़ने की कोशिश की। इसके बाद रामदेव ने अपना सामान इकट्ठा करने के लिए उनसे पांच मिनट मांगे लेकिन बाबा ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए तीन मीटर उंचे मंच से छलांग लगा दी और उस ओर भागे, जहां महिलाएं बैठी हुई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा, पुलिस, चकमा, महिला, वेश