विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

सपा की पहचान गुंडा पार्टी की थी, अखिलेश ने बदली, कुछ लोग उनकी कामयाबी से जलते हैं : रामगोपाल यादव

सपा की पहचान गुंडा पार्टी की थी, अखिलेश ने बदली, कुछ लोग उनकी कामयाबी से जलते हैं : रामगोपाल यादव
रामगोपाल यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: सपा के संग्राम के बीच रामगोपाल यादव ने एक बयान देकर नई चिंगारी को हवा दे दी है. रामगोपाल ने कहा कि सपा की पहचान गुंडा पार्टी की थी. अखिलेश ने इस पहचान को बदला. उनके बिना सपा नहीं है. देखते रहिए कैसे माहौल बदलता है.

रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि नेताजी अखिलेश के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं, लेकिन अखिलेश ने कभी अपना आपा नहीं खोया.  उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग अखिलेश की कामयाबी से जलते हैं.

इससे पूर्व पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित रामगोपाल यादव ने दो टूक में कह दिया है कि वह मुलायम से नहीं मिलेंगे और वह अखिलेश यादव के लिए कुछ भी करेंगे.

रामगोपाल यादव ने सोमवार को अखिलेश यादव के साथ मिलकर नई पार्टी के गठन से जुड़ी अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने हालांकि अगले चुनाव के बाद अपने भतीजे को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह राज्यसभा नहीं छोड़ेंगे.

अखिलेश के प्रति एक बार फिर अपने समर्थन का इजहार करते हुए रामगोपाल ने सपा नेताओं शिवपाल यादव और अमर सिंह को उनके खिलाफ किसी जनसभा में आरोप लगाने और वहां से सकुशल लौटने की चुनौती दी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, अमर सिंह, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, SP, Amar Singh, Akhilesh Yadav, Ramgopal Yadav, Shivpal Yadav