विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2013

कांग्रेस के खिलाफ जाएगी रमेश की टिप्पणी : अनिल शास्त्री

नई दिल्ली:

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने राहुल गांधी पर जयराम रमेश की टिप्पणियों यह कहते हुए गुरुवार को आपत्ति जताई कि यह गलत समय की गई है और यह वर्तमान विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाएगी।

अनिल शास्त्री ने ट्विटर पर कहा, ‘..मोदी कभी भी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते और दुख की बात है कि जयराम ने गलती की है।’ उन्होंने एक अन्य टिप्पणी में कहा कि जयराम का बयान ‘गलत समय’ आया है। यह वर्तमान विधानसभा चुनाव में हमारे खिलाफ जा सकता है।’

रमेश ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा था कि जब हमारे सामने चुनाव की अल्पकालिक चुनौती है राहुल गांधी लंबी अवधि में पार्टी के निर्माण को लेकर प्रगतिशील हैं।

शास्त्री ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के लिए एक दृष्टि पर काम कर रहे हैं और सभी कांग्रेसियों को उनका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जयराम को मोदी की चिंता नहीं करनी चाहिए जो कि मात्र एक भ्रम हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, जयराम रमेश, अनिल शास्त्री, कांग्रेस पार्टी, Congress, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Jairam Ramesh, Anil Shashtri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com