विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2012

अगस्त तक शुरू होगी आरपार की लड़ाई : रामदेव

नई दिल्ली: अन्ना हजारे के साथ संयुक्त अनशन पर बैठने जा रहे योग गुरु रामदेव ने कालेधन को वापस लाने के लिए सरकार को अगस्त तक आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी है। टीकरी कलां से राजघाट जाते वक्त रामदेव ने कहा कि देश में आर्थिक हालात बहुत खराब हैं, क्योंकि रुपया कमजोर होता जा रहा है और विकास दर नीचे आती जा रही है।

आजाद हिंद ग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, हमें काला धन वापस लाना होगा। मैं इस देश के लोगों से इस लड़ाई में शामिल होने की अपील करता हूं। आज से हम काला धन वापस लाने के लिए इस लड़ाई को और तेज कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि अगस्त तक सभी देशवासी इस आरपार की लड़ाई में शामिल हो जाएं।

जंतर-मंतर पर होने वाले अनशन में हजारे और रामदेव एक साथ हैं, जहां दोनों 2014 के आम चुनावों को लेकर अपनी रणनीति की घोषणा कर सकते हैं। काला धन वापस लाने की मांग को लेकर एक दिन के इस अनशन के साथ साथ रामदेव के भारत स्वाभिमान आंदोलन द्वारा राज्यों की राजधानियों में भी प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। रामदेव के हिंदुत्व से जुड़े होने के कारण टीम अन्ना ने उनसे दूरियां बढ़ा ली थीं पर आज हजारे-रामदेव एक साल बाद किसी सार्वजनिक मंच पर साथ नजर आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, अनशन पर अन्ना-रामदेव, Baba Ramdev, Ramdev On Fast, Ramdev On Black Money, काला धन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com