विज्ञापन
This Article is From May 21, 2012

माओवादी नेता रामदास उर्फ नंदू जी गिरफ्तार

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने माओवादी सेंट्रल कमेटी के एक बड़े नेता रामदास उर्फ नंदू जी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि नक्सली कमांडर बिहार के बांका जिले का रहने वाला है। रामदास ने 2003 में जमुई में एक पुलिस अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। साथ ही 2007 में एक सिंचाई भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया था।

पुलिस के मुताबिक रामदास ने झारखंड के अलावा बिहार और छत्तीसगढ़ में भी कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है। माओवादी नेता सब्यसाची पांडा ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर ओडिशा सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।

सब्यसाची ने कहा कि राज्य सरकार ओडिशा के माओवादियों के बारे में झूठी खबरें उड़ा रही है। सब्यसाची ने चेतावनी दी कि अगर सरकार हमारे लोगों को निशाना बनाएगी तो हमें मजबूरन हिंसा का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

सब्यसाची ने यह भी कहा कि हम युद्धविराम का पालन कर रहे हैं लेकिन सरकार हमें जानबूझकर हिंसा में शामिल करना चाहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ramdas Nandu Arrested, Ramdas, रामदास गिरफ्तार, रामदास नंदू