विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2018

राम माधव ने की पूर्व सीएम की तारीफ, कहा- नेताओं को इनसे सीखने की जरूरत

माधव ने सरकार के व्यवहार की भी तारीफ की. गौरतलब है कि राम माधव ने यह बात सीपीआईएम के दफ्तर में कही.

राम माधव ने की पूर्व सीएम की तारीफ, कहा- नेताओं को इनसे सीखने की जरूरत
राम माधव की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री मानिक सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि आज के नेताओं को मानिक सरकार से कुछ सीखना चाहिए. माधव ने सरकार के व्यवहार की भी तारीफ की. गौरतलब है कि राम माधव ने यह बात सीपीआईएम के दफ्तर में कही. वह वहां मानिक सरकार को शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित करने आए थे.

यह भी पढ़ें: माणिक सरकार का अब यह है नया बसेरा, सरकारी आवास छोड़ा

गौरतलब है कि मानिक सरकार ने पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही पार्टी दफ्तर में शिफ्ट होने की घोषमा कर दी थी. सरकार शुक्रवार को पार्टी दफ्तर में रहने के लिए शिफ्ट हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार मानिक सरकार अपनी पत्नी के साथ सीपीआईएम के गेस्ट हाउस के एक कमरे में रहेंगे.

VIDEO: आज शपथ लेंगे त्रिपुरा के नए सीएम.


ध्यान हो कि मानिक सरकार मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी सादगी के लिए खासे प्रचलित थे. अब जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो उनके इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com