विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

अरुण जेटली के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की पैरवी करेंगे राम जेठमलानी

अरुण जेटली के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की पैरवी करेंगे राम जेठमलानी
राम जेठमलानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर मानहानि के मामले में चर्चित अधिवक्ता राम जेठमलानी केजरीवाल की ओर से बतौर वकील पेश होंगे।

सरकार के एक सूत्र ने सोमवार को कहा, "वह (जेठमलानी) केजरीवाल और अन्य आप नेताओं के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में पेश होंगे।"

जेटली ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार के लिए उनके ऊपर आरोप लगाने को लेकर सोमवार को केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा दायर किया और क्षतिपूर्ति के रूप में 10 करोड़ रुपये की मांग की। इस बीच केजरीवाल ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को डराया नहीं जा सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, मानहानि मामला, अरविंद केजरीवाल, राम जेठमलानी, Arun Jaitley, Defamation Case, Arvind Kejriwal, Ram Jethmalani