दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न आश्रय गृहों में रहने वाले विकलांग बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों के संपर्क में है।
अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की सबसे कम उम्र की मंत्री 26 वर्षीय राखी ने उम्मीद जताई कि ऐसे प्रयास से इन बच्चों का भला हो सकेगा।
मंत्री बनने के बाद से राखी सरकार द्वारा संचालित आश्रय स्थलों का औचक दौरा कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘विकास के लिए कई दूसरी गतिविधियों में शामिल करने की बजाय बच्चों को दिन भर टेलीविजन दिखाया जा रहा है। अगर कोई सामान्य आदमी भी पूरे दिन टेलीविजन देखेगा तो वह पागल हो जाएगा।’’
राखी ने कहा कि इन बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए जल्द ही विशेषज्ञ शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं