विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2013

लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव कानपुर से सपा प्रत्याशी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी की तरफ से इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए 64 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महाचिव एवं प्रवक्ता राम गोपाल यादव ने बुधवार शाम एक प्रेस नोट जारी कर इस फैसले की जानकारी दी।

प्रेस नोट के मुताबिक मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव कानपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

इसके अलावा बाल कुमार पटेल मिर्जापुर से और राधेमोहन सिंह गाजीपुर से समाजवादी के प्रत्याशी होंगे।

राजू श्रीवास्तव की कानपुर में चुनावी टक्कर केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल से होनी लगभग पक्की है। फिलहाल जायसवाल कानपुर से सांसद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा चुनाव, राजू श्रीवास्तव, Raju Srivastava, कानपुर से सपा प्रत्याशी