विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2014

भाजपाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुस्लिमों से कहा, अगर कोई गलती हुई हो तो माफी मांगने को तैयार

भाजपाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुस्लिमों से कहा, अगर कोई गलती हुई हो तो माफी मांगने को तैयार
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मुस्लिम समाज से कहा कि अगर कोई गलती हुई हो तो वह इसके लिए माफी मांगने को तैयार हैं। दरअसल, मुसलमानों को लुभाने के लिए बीजेपी ने आज कुछ मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक की थी।

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर हमसे कोई गलती हुई हो तो माफी मांग लेंगे।। राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी वैसी पार्टी नहीं है, जैसा उसे बताया जा रहा है। वहीं, पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने भी मुसलमानों को 'दंगामुक्त भारत' बनाने का भरोसा दिया।

वैसे, राजनाथ के इस बयान में चाहे गुजरात दंगों का नाम न आया हो, मगर साफ इशारा वहीं है। इससे पहले नरेंद्र मोदी भी ब्लॉग के जरिये दंगों के लिए खेद जता चुके हैं यानी लोकसभा चुनाव सामने देख बीजेपी अब मुसलमानों को साथ लेने की तमाम कोशिशों में जुट गई है।

राजनाथ ने धर्म के आधार पर देश के विभाजन से लेकर मुसलमानों की खस्ता हालत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, लगातार सांप्रदायिक हिंसा झेल रहे यूपी के लिए भी बीजेपी की संदेश साफ है, दंगा मुक्त भारत।

बीजेपी नेताओं ने यहां आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के चलते गुजरात दंगों के लिए मोदी को बदनाम किया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, मुस्लिम नेताओं से बैठक, अरुण जेटली, Rajnath Singh, Arun Jaitley, Meeting With Muslim Leaders