रजनीकांत (फाइल फोटो).
चेन्नई:
अभिनेता रजनीकांत ने तूतीकोरिन में एक तांबा गलाने के संयंत्र के विस्तार को लेकर सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पार्टी पर कटाक्ष कसते हुए कहा कि सरकार स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों पर कोई जवाब नहीं दे रही है.
सुपरस्टार ने एक ट्वीट में प्रदर्शन कर रहे लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे पिछले 47 दिनों से ‘स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने तमिल भाषा में किए ट्वीट में कहा, ‘‘समझ नहीं आता कि सरकार जिसने संयंत्र को लेकर मंजूरी दी है वह कोई कदम नहीं उठा रही और केवल नजर रख रही है.’’
यह भी पढ़ें : कमल हासन बोले- सिर्फ कावेरी विवाद ही नहीं, कई मुद्दों पर रजनीकांत चुप रहे हैं
प्रमुख तांबा उत्पादक स्टरलाइट कॉपर ‘वेदांत लिमिटेड’ की तांबे इकाई का प्रतिनिधित्व करती है. यह संयंत्र प्रतिवर्ष 4,00,000 टन का उत्पादन करता है. यह संयंत्र 29 मार्च से रखरखाव का काम शुरू होने के बाद से ही बंद है.
VIDEO : राजनीति में रजनीकांत
स्टरलाइट इकाई के नजदीक ए कुमार रेड्डियापुरम गांव के निवासी मौजूदा इकाई और उसके प्रस्तावित विस्तार को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. द्रमुक और एमडीएमके सहित कई पार्टियां स्थानीय लोगों के प्रदर्शन का समर्थन कर रही हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुपरस्टार ने एक ट्वीट में प्रदर्शन कर रहे लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे पिछले 47 दिनों से ‘स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने तमिल भाषा में किए ट्वीट में कहा, ‘‘समझ नहीं आता कि सरकार जिसने संयंत्र को लेकर मंजूरी दी है वह कोई कदम नहीं उठा रही और केवल नजर रख रही है.’’
यह भी पढ़ें : कमल हासन बोले- सिर्फ कावेरी विवाद ही नहीं, कई मुद्दों पर रजनीकांत चुप रहे हैं
प्रमुख तांबा उत्पादक स्टरलाइट कॉपर ‘वेदांत लिमिटेड’ की तांबे इकाई का प्रतिनिधित्व करती है. यह संयंत्र प्रतिवर्ष 4,00,000 टन का उत्पादन करता है. यह संयंत्र 29 मार्च से रखरखाव का काम शुरू होने के बाद से ही बंद है.
VIDEO : राजनीति में रजनीकांत
स्टरलाइट इकाई के नजदीक ए कुमार रेड्डियापुरम गांव के निवासी मौजूदा इकाई और उसके प्रस्तावित विस्तार को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. द्रमुक और एमडीएमके सहित कई पार्टियां स्थानीय लोगों के प्रदर्शन का समर्थन कर रही हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)