विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2012

सुप्रीम कोर्ट ने राजेश तलवार की जमानत रखी बरकरार

आरुषि मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने राजेश तलवार की ज़मानत बरकरार रखी है। अब 4 फरवरी को उनकी निचली अदालत में पेशी होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दिल्ली: आरुषि मामले में राजेश तलवार को मिली जमानत बनी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सीबीआई ने दलील दी कि उन्होंने प्रोटेस्ट पिटीशन को चुनौती दी थी लिहाजा उन्हें बेल पर नहीं माना जा सकता जबकि राजेश तलवार के वकील ने कहा कि राजेश तलवार जुलाई 2008 में ही रिहा हो चुके थे और उन्होंने मुचलका भी भर दिया था इसलिए वह जमानत पर हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने माना कि वह जमानत पर हैं और इसके लिए तकनीकी दलीलें नहीं चलेंगी। अब तलवार दंपती 4 फरवरी को निचली अदालत में पेश होंगे। उन दोनों पर अपनी बेटी आरुषि के कत्ल का मुकदमा चलना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajesh Talwar, Remain On Bail, Arushi Case, राजेश तलवार, आरुषि केस, जमानत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com