विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

राजस्थान ने कोरोना जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल रोका, स्वास्थ्य मंत्री बोले - किट की एक्यूरेसी सिर्फ 5.4 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मंगलवार को कहा कि गलत नतीजे आने के बाद राज्य सरकार ने कोरोनावायरस (Covid-19) के परीक्षण के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है.

राजस्थान ने कोरोना जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल रोका, स्वास्थ्य मंत्री बोले - किट की एक्यूरेसी सिर्फ 5.4 प्रतिशत
राजस्थान सरकार ने रैपिड टेस्ट किट के उपयोग को रोका (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जयपुर:

कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच राजस्थान ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग करना बंद कर दिया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि त्रुटिपूर्ण नतीजे आने के बाद राज्य सरकार ने कोरोनावायरस (Covid-19) के परीक्षण के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को इसकी सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा है कि किट्स की एक्यूरेसी सिर्फ 5.4 प्रतिशत है. 

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल ने कोरोनावायरस टेस्टिंग किट के दोषपूर्ण होनेे की शिकायत की थी. राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने शिकायत की थी कि यह टेस्टिंग किट दोषपूर्ण हैं और गलत परिणाम दे रही हैं. इससे कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ 'जंग' धीमी पड़ रही है. राज्‍य की ओर से मिली शिकायत की पुष्टि करते हुए ICMR के उप निदेशक डॉक्‍टर रमन गंगाखेडकर ने सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस मीट में कहा कि किट अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA)  द्वारा अनुमोदित हैं और अच्छी गुणवत्ता की हैं. हालां‍कि, एक बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए था कि टेस्टिंग किट को हर समय -20 डिग्री तापमान पर रखने की आवश्यकता होती है.  इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि वह पश्चिम बंगाल में सभी दोषपूर्ण COVID-19 टेस्टिंग किट को बदलेगा.

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 1336 नए मामले और 47 मौतें सामने आई हैं. अभी तक कुल मरीजों की संख्या 18601 हो चुकी है. वहीं अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करतें तो कुल 3252 मरीजों का उपचार हो चुका है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा  705 लोगों का उपचार हो चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com