विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2018

पुष्कर के पुजारी का दावा: कश्मीरी ब्राह्मण हैं राहुल गांधी, गोत्र है दत्तात्रेय

पुजारी के अनुसार उनके पूर्वजों ने ही मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू व इस परिवार के अन्य सदस्यों को यहां पूजा करवाई थी.

पुष्कर के पुजारी का दावा: कश्मीरी ब्राह्मण हैं राहुल गांधी, गोत्र है दत्तात्रेय
सरोवर घाट पर पूजा करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.
अजमेर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पुष्कर के सरोवर घाट पर पूजा अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने वहां स्थित ब्रह्मा मंदिर में दर्शन भी किए. सरोवर घाट पर पूजा करवाने वाले एक पुजारी ने दावा किया कि राहुल का गोत्र दत्तात्रेय है और वह कश्मीरी ब्राह्मण हैं. पुजारी दीनानाथ कौल ने मीडिया को बताया कि उनके पास इस परिवार का पूरा रिकार्ड पोथी में दर्ज है. इसमें इस परिवार की वंशावली है. पुजारी के अनुसार उनके पूर्वजों ने ही मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू व इस परिवार के अन्य सदस्यों को यहां पूजा करवाई थी. पुजारी का कहना है, 'इनकी गोत्र दत्तात्रेय हैं और वह कश्मीरी ब्राह्मण हैं. मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, मेनका गांधी व सोनिया गांधी ने घाट पर आकर पूजा की इसका रिकार्ड (पोथी) हमारे पास है.'

 
राहुल गांधी ने अजमेर दरगाह में फूल और चादर चढ़ा की जियारत, पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में की पूजा

पुजारी के अनुसार उन्होंने पूजा करने आए राहुल गांधी से उनका नाम व गोत्र पूछा तो ‘उन्होंने दत्तात्रेय गोत्र' बताया. दत्तात्रेय कौल होते हैं जो कश्मीरी ब्राह्मण होते हैं.' पुजारी ने वह दस्तावेज भी दिखाए, जिनमें पुष्कर सरोवर में पूजा करने वाले राहुल के पूर्वजों के नाम दर्ज थे. चुनावी यात्रा पर राजस्थान आए राहुल इससे पहले अजमेर दरगाह भी गए. राहुल गांधी ने अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अकीकत के फूल और चादर पेश कर जियारत की. इस अवसर पर गांधी के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे. दरगाह शरीफ में गांधी परिवार के खादिमों ने राहुल गांधी को परंपरागत तरीके से जियारत करवाई. 

पुष्कर के बाद राहुल गांधी जैसलमेर के पोकरण चले गए. जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही राहुल ने जालोर और जोधपुर में भी चुनावी रैलियां कीं. रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार बनते ही दस दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित विपक्षी नेताओं के मामले में वाणी का संयम बरतने की नसीहत भी दी. 

राजस्थान: पोकरण में राहुल गांधी बोले- पहले PM मोदी नौकरियों, किसानों और करप्शन की बात करते थे, अब उनके भाषण से गायब हुईं ये बातें

उन्होंने कहा कि जितनी वे (भाजपा की केंद्र सरकार) उनकी (बड़े उद्योगपतियों की) मदद करेंगे हम उतनी ही मदद किसान, युवाओं, महिलाओं तथा छोटे दुकानदारों की करेंगे. उन्होंने कहा कि ‘अच्छे दिन आएंगे' का नारा साढ़े चार साल में ही ‘चौकीदार चोर है' में बदल गया है. पोकरण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, टराज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दस दिन में ही पार्टी, किसानों का कर्जा माफ कर देगी और दुनिया की कोई भी ताकत इस बात को नहीं बदल सकती कि राजस्थान के किसानों का कर्जा दस दिन में माफ होगा.'

कांग्रेस के नेता का विवादित बयान- राहुल के पूर्वजों के बारे में सब जानते हैं, लेकिन पीएम मोदी के पिता कौन है कोई नहीं जानता

(इनपुट- भाषा)

राहुल गांधी ने अजमेर दरगाह में फूल और चादर चढ़ाकर की जियारत  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरियाणा के 'कुरुक्षेत्र' में सज गई सेनाएं, AAP का हाथ थामने से कांग्रेस की बढ़ेगी ताकत या डगमगाएंगे कदम?
पुष्कर के पुजारी का दावा: कश्मीरी ब्राह्मण हैं राहुल गांधी, गोत्र है दत्तात्रेय
'गंदे-गंदे मैसेज भेजे... स्‍कूल में करता था छेड़खानी', नाबालिग लड़की ने बताई टीचर की करतूत
Next Article
'गंदे-गंदे मैसेज भेजे... स्‍कूल में करता था छेड़खानी', नाबालिग लड़की ने बताई टीचर की करतूत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com