विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

राजस्‍थान: वह एटीएम से 3500 रुपये निकालने गया, बदले में 70 हजार मिले...

राजस्‍थान: वह एटीएम से 3500 रुपये निकालने गया, बदले में 70 हजार मिले...
एटीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ.
नई दिल्‍ली: नोटबंदी के इस दौर में जब एक तरफ एटीएम में पैसे नहीं हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में यदि किसी को जरूरत से ज्‍यादा पैसे एटीएम से निकल जाएं तो यह किसी के लिए भी आश्‍चर्य का विषय हो सकता है. ऐसा ही वाकया राजस्‍थान के एक व्‍यक्ति के साथ घटित हुआ. हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्‍थान के टोंक जिले के जितेश दिवाकर को पैसे की जरूरत महसूस हुई. वह पैसा निकालने के लिए एटीएम गए. वहां उन्‍होंने मशीन में 3500 रुपये निकालने के लिए कार्ड डाला लेकिन वह तब हैरान रह गए जब उससे 70 हजार रुपये निकल आए.

पहले तो दिवाकर को कुछ समझ में नहीं आया, बाद में उन्‍होंने स्‍थानीय संबंधित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर को जाकर पूरी बात बताई. उसके बाद जब तक बैंक के अधिकारी एटीएम मशीन को बंद करने में सफलता पाते तब तक उससे तकरीबन 6.76  सात लाख रुपये निकल आए. बैंक अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ. उनके मुताबिक दरअसल 100 और 2000 के नोट के स्‍लॉट में अदला-बदली संबंधी तकनीकी दिक्‍कत की वजह से ऐसा हुआ. नतीजतन एटीएम मशीन का सेंसर इसको नहीं पकड़ पाया और इसलिए ऐसी गड़बड़ी हुई. अब बैंक अधिकारी ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जिन्‍होंने दिवाकर से पहले एटीएम से पैसा निकाले थे.

हालांकि एक अन्‍य रिपोर्ट के मुताबिक मध्‍य असम के जमुनामुख में एक एटीएम से चार गुना अधिक पैसा निकलने की भी खबरें हैं. इसके चलते एटीएम के बाहर भीड़ जमा हो गई है. नतीजतन स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस को आना पड़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्‍थान, एटीएम, टोंक, जितेश दिवाकर, Rajasthan, ATM, Tonk, Jitesh Diwakar, नोटबंदी, Demonetisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com