विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2015

राजस्थान : बी-कॉम फर्स्ट ईयर का पर्चा लीक, फिर होगी परीक्षा

राजस्थान : बी-कॉम फर्स्ट ईयर का पर्चा लीक, फिर होगी परीक्षा
फाइल फोटो
जयपुर:

राजस्थान विश्वविद्यालय की बी-कॉम फर्स्ट ईयर इकोनॉमिक्स का परचा लीक होने के बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

217 केन्द्रों पर आज परीक्षा हुई, लेकिन रात को ही परचा व्हाट्स अप पर लीक हो गया था।

इसके खुलासे के बाद एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा और नारेबाज़ी शुरू कर दी।

राजस्थान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक वीसी एच.एस भाटी ने बताया की पेपर निरस्त हो गया है और इसकी जांच होगी कि पेपर कहा से आउट हुआ। साथ ही मामले में ईटी एक्ट 67-ए के तहत मामले में FIR भी दर्ज की जाएगी।

जब आज परीक्षा चालू हुई तो यह परचा हू-ब-हू वही था जो कल व्हाट्सअप पर लीक हुआ था। हालांकि छात्रों ने निर्धारित परीक्षा दी। लेकिन, उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा निरस्त करने के आदेश दे दिए।

अब जांच की जा रही है कि परीक्षा पत्र आखिर कहां से लीक हुआ। लेकिन, उन छात्रों के लिए आज का दिन बेहद निराशाजनक रहा जिन्होंने इस पेपर की तैयारी की थी और परीक्षा भी दे दी। अब इन्हें फिर से यह परीक्षा देनी होगी।

ताहिर हुसैन नाम के एक विद्यार्थी का कहना था कि "पूरे साल की मेहनत बेकार हो गई है, हम सोच रहे थे की पार्टी करेंगे स्ट्रेस फ्री हो जाएंगे। क्योंकि ये करीब आखरी पेपर था, लेकिन अब दोबारा पढ़ना पड़ेगा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान विश्वविद्यालय, बीकॉम परीक्षा, इकोनॉमिक्स, Rajasthan University, B.com Exam, Economics Paper
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com