विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 25, 2020

राजस्थान : गहलोत सरकार की मंत्री परिषद की बैठक शाम 4 बजे, विधानसभा सत्र के लिए राज्यपाल को देंगे प्रस्ताव

राजस्थान (Rajasthan) के सियासी रण में शह और मात का खेल बदस्तूर जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज (शनिवार) मंत्री परिषद की एक बैठक बुलाई है.

Read Time: 3 mins
राजस्थान : गहलोत सरकार की मंत्री परिषद की बैठक शाम 4 बजे, विधानसभा सत्र के लिए राज्यपाल को देंगे प्रस्ताव
CM अशोक गहलोत ने मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है. (फाइल फोटो)
जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) के सियासी रण में शह और मात का खेल बदस्तूर जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज (शनिवार) मंत्री परिषद की एक बैठक बुलाई है. पहले यह बैठक 12:30 बजे होनी थी लेकिन अब इसके समय में बदलाव किया गया है. अब मीटिंग 4 बजे जयपुर के फेयरमाउंट होटल में होगी. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत एक बार फिर अपने विधायकों से बातचीत करेंगे. जिसके बाद विधानसभा सत्र के लिए राज्यपाल को प्रस्ताव दिया जाएगा.

सीएम अशोक गहलोत विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं लेकिन राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने अभी तक इसकी मंजूरी नहीं दी है. सत्र बुलाने और फ्लोर टेस्ट को लेकर गहलोत अपने सभी समर्थक विधायकों के साथ शुक्रवार को राजभवन पहुंचे थे. इस दौरान नाराज विधायकों ने नारेबाजी भी की.

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर फोड़ा 'लेटर बम'

राज्यपाल कलराज मिश्र ने NDTV से बातचीत में कहा था कि वह संविधान के अनुसार ही काम करेंगे. मिश्र ने एक बयान में कहा कि सामान्य प्रक्रिया के तहत, सत्र को बुलाए जाने के लिए 21 दिन के नोटिस की आवश्यकता होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें घोषणा करने से पहले कुछ बिंदुओं पर राज्य सरकार की प्रतिक्रिया की आवश्यकता थी. राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोई भी महत्वपूर्ण कारण और एजेंडा नहीं बताया जिससे कि विधानसभा का आपात सत्र बुलाया जाए.

Rajasthan Political Crisis: राज्यपाल की देरी, गहलोत सरकार को खतरा? तस्वीर कुछ इसी ओर कर रही है इशारा

बता दें कि राजस्थान के जयपुर में आज (शनिवार) शाम 4 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई है. बैठक में नए प्रस्ताव रख उन्हें पारित किया जाएगा. दरअसल मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि राज्यपाल प्रस्ताव में कोई खामी निकालें.

VIDEO: गहलोत ने राज्यपाल को 102 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी दी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Explainer : जम्मू में क्यों बढ़ रहे हैं आतंकी हमले? पैटर्न में क्या दिख रहा बदलाव?
राजस्थान : गहलोत सरकार की मंत्री परिषद की बैठक शाम 4 बजे, विधानसभा सत्र के लिए राज्यपाल को देंगे प्रस्ताव
अब माननीय हुए भिंडरावाला के भक्त अमृतपाल,जानें खालिस्तान से लेकर संसद में शपथ तक का सफर
Next Article
अब माननीय हुए भिंडरावाला के भक्त अमृतपाल,जानें खालिस्तान से लेकर संसद में शपथ तक का सफर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;