Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक निजी बस और ट्रक में हुई भिड़ंत मे 13 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयपुर से सरदार शहर की ओर जा रही बस के ट्रक से टकरा जाने से एक महिला समेत सात लोगों ने मौके पर ही और छह ने अस्पताल में दम तोड़ा। घायलों को बीकानेर और सरदार शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां पांच की हालत नाजुक बताई जाती है।
सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान की जा रही है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं