यह ख़बर 08 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

राजा तमिलनाडु पहुंचे, करुणानिधि ने छोटा भाई बताया

खास बातें

  • करुणानिधि (89) ने राजा के साथ 10 मिनट की भेंट के बाद कहा, ‘‘यह सालभर के बाद एक बड़े भाई का छोटे भाई के साथ मिलने के जैसा है।’’
चेन्नई:

पंद्रह माह तक जेल में बिताने के बाद अपने गृहराज्य तमिलनाडु की अपनी पहली यात्रा पर चेन्नई पहुंचने पर टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया और उनकी पार्टी (द्रमुक) के प्रमुख एम करुणानिधि भावुक होकर उन्हें अपना छोटा भाई बताया।

करुणानिधि (89) ने राजा के साथ 10 मिनट की भेंट के बाद कहा, ‘‘यह सालभर के बाद एक बड़े भाई का छोटे भाई के साथ मिलने के जैसा है।’’ राजा यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद द्रमुक प्रमुख से मिलने सीधे पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। सवालों के जवाब में द्रमुक प्रमुख ने कहा कि राजा अब भी राजनीति में सक्रिय हैं और वह जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

जब राजा से पूछा गया कि क्या द्रमुक उनके साथ खड़ी है तब उन्होंने करूणानिधि की भावुकता की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘मैं आदरनीय और सम्मानित नेता के हाथों में बच्चा था, बच्चा रहा और बच्चा रहूंगा।’’ जब उनका इस बात की ओर ध्यान दिलाया गया कि टू जी घोटाले को आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है, तब उन्होंने कहा कि किसी भी अदालत ने 1.76 लाख करोड़ (कैग द्वारा अनुमानित नुकसान) में उनके खिलाफ आरोप तय नहीं किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय में पहले इसे 1.76 लाख करोड़ रूपए बताया गया। उसके बाद सीबीआई ने कहा कि यह 35000 करोड़ है। निचली अदालत ने उसे भी स्वीकार नहीं किया। केवल मीडिया कैग का हवाला दे रही है और कह रही है कि यह 1.76 लाख करोड़ रूपए है। किसी भी अदालत ने 1.76 लाख करोड़ रूपए के लिए मुझपर आरोप नहीं तय किया है।’’