विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2011

राजा पर लगे आरोपों को सार्वजनिक करे पीएमओ : CIC

नई दिल्ली: केन्द्रीय सूचना आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को निर्देश दिया है कि वह पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सार्वजनिक करे और साथ ही फाइल नोटिंग के रूप में विभिन्न अधिकारियों द्वारा जताए गए नजरियों को भी पेश करे। यह मामला उस आरटीआई आवेदक से जुड़ा है जो यह जानना चाहता है कि आखिर क्या कारण था कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बावजूद राजा को मंत्रिमंडल में रखा गया रिपीट गया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी आवेदक को यह कहते हुए देने से इनकार कर दिया कि उसके पास राजा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित कोई रिकॉर्ड नहीं है। राजा को उनके कार्यकाल के दौरान टेलीकॉम स्पेक्ट्रम देने में कथित रिश्वत के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजा, सीआईसी, सूचना आयुक्ता, 2जी, पीएमओ, Raja, CIC, PMO, 2G