विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2014

पीएम उम्मीदवार बनने के बाद नरेंद्र मोदी को छोड़ना चाहिए सीएम पद : राज ठाकरे

पीएम उम्मीदवार बनने के बाद नरेंद्र मोदी को छोड़ना चाहिए सीएम पद : राज ठाकरे
मुंबई:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किया। मोदी के लगातार गुजरात के बारे में बोलने पर निशाना साधते हुए राज ने कहा कि उन्हें एक व्यापक राष्ट्रीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

राज ठाकरे ने आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी नहीं पता है कि महाराष्ट्र में इनका नेता कौन है।

मोदी पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को संकीर्ण हितों की छोड़ना और राष्ट्रीय दृष्टिकोण अपनाना होगा।

ठाकरे ने कहा, "मोदी जहां भी जाते हैं गुजरात की बात करते हैं और उसके गुणों को गाते हैं। एक प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है और किसी एक राज्य से जुड़ा नहीं होता है। मोदी को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए और सभी राज्यों से बराबर व्यवहार करना चाहिए।"

चार दिवसीय चुनाव तैयारी अभियान की शुरुआत करते हुए ठाकरे ने मीडिया के लोगों से कहा, "वास्तव में भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होते ही मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था।"

यह पूछे जाने पर कि मोदी की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही है तो ठाकरे ने कहा, "मेरी रैलियों में उनसे अधिक लोग शामिल होते हैं।"

मोदी के गुजरात के विकास के दावों के बारे में ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र हर क्षेत्र में गुजरात से आगे है।

बहरहाल, उन्होंने स्वीकार किया कि गुजरात प्रशासन के क्षेत्र में महाराष्ट्र से आगे है और यहां के लोग मौजूदा शासन से ऊब चुके हैं।

आम आदमी पार्टी के बारे में राज ठाकरे ने कहा कि यह सत्य है कि देश बदलाव चाहता है लेकिन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी का महाराष्ट्र में कोई आधार नहीं है। किसी को नहीं पता की महाराष्ट्र में उनका नेता कौन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज ठाकरे, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, 2014 लोकसभा चुनाव, गुजरात का मुख्यमंत्री, भाजपा का पीएम पद, Raj Thackeray, Narendra Modi, Prime Minister Post, Loksabha Elections 2014, Loksabha Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com