लखनऊ:
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा करायी जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये आवेदन की अधिकतम आयु सीमा को 35 से बढ़ाकर 40 साल कर दिया है।प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने विधानसभा में आज राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में की गयी संस्तुतियों के बारे में सदन को अवगत कराते हुए यह घोषणा की।
इस बीच, विधान परिषद में सदन के नेता अहमद हसन ने सदन को अवगत कराया कि प्रदेश मंत्रिपरिषद ने ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अभियर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्याधीन लोक सेवा एवं पदों पर भर्ती के लिये अधिकतम आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष किये जाने की संस्तुति की है। मंत्रिपरिषद ने बुधवार की रात बाई-सरकूलेशन के जरिये यह प्रस्ताव पारित किया।लोक सेवा आयोग की अर्हता के लिये आयुसीमा बढ़ाए जाने की मांग काफी समय से की जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनता दरबार में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर इस सिलसिले में एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस बीच, विधान परिषद में सदन के नेता अहमद हसन ने सदन को अवगत कराया कि प्रदेश मंत्रिपरिषद ने ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अभियर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्याधीन लोक सेवा एवं पदों पर भर्ती के लिये अधिकतम आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष किये जाने की संस्तुति की है। मंत्रिपरिषद ने बुधवार की रात बाई-सरकूलेशन के जरिये यह प्रस्ताव पारित किया।लोक सेवा आयोग की अर्हता के लिये आयुसीमा बढ़ाए जाने की मांग काफी समय से की जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनता दरबार में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर इस सिलसिले में एक ज्ञापन भी सौंपा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं