
गुवाहाटी एयरपोर्ट की छट से झरने की तरह बहने लगा पानी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुवाहाटी एयरपोर्ट का छत अचानक बना ‘झरना’
घंटों परेशान होते रहे यात्री
बारिश के बाद एयरपोर्ट के छत की सीलिंग टूट गई
यह भी पढ़ें: असम में भर्ती घोटाला: बीजेपी सांसद आरपी शर्मा की बेटी गिरफ़्तार
तैलोंग ने बताया, ‘‘हमने हाल में इसके छत का विस्तार किया था और इस तरह की यह एक शुरुआती समस्या है. मैं वहां मौजूद था और तत्काल इससे निपट लिया गया.’’ यात्रियों ने दावा किया कि वे बारिश के पानी में पूरी तरह भीग गये थे और उनमें से कई लोगों को अपने सामान के साथ वहां से हटना पड़ा. यह पूछे जाने पर कि क्या सामान जांच करने वाली एक्स-रे मशीनों को कोई नुकसान पहुंचा, इस पर अधिकारी ने बताया कि किसी मशीन को नुकसान नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ें: असम: उल्फा (आई) उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस अधिकारी की मौत
हवाईअड्डा प्रबंधक ने बताया, ‘‘बीती रात सभी विमानों का परिचालन उनके निर्धारित समय पर हुआ.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं