यह ख़बर 28 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई में बारिश, ट्रेनों में देरी और जलभराव से लोग परेशान

खास बातें

  • मौसम ने जो करवट ली है उससे लोगों को राहत तो महसूस हो रही है लेकिन कई जगह जलभराव से आने−जाने वालों को परेशानी हो रही है।
मुंबई:

मुंबई में आज सुबह 5 बजे से बारिश हो रही है। लोग मौसम का खूब मजा ले रहे हैं। मौसम ने जो करवट ली है उससे लोगों को राहत तो महसूस हो रही है लेकिन कई जगह जलभराव से आने−जाने वालों को परेशानी हो रही है। साथ ही लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

मध्य और पश्चिम उपनगर में करीब घंटेभर काफी तेज बारिश हुई है। अगर आगे भी इसी तरह बारिश हुई तो लोग एक जुलाई से पीने के पानी की कटौती से बच सकते हैं। बीएमसी ने मानसून में देरी की वजह से बुधवार को ही इस कटौती का ऐलान किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com