विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2015

दिल्ली में हल्की बारिश, कोहरे से 60 रेलगाड़ियां प्रभावित

दिल्ली में हल्की बारिश, कोहरे से 60 रेलगाड़ियां प्रभावित
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण 60 रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

उत्तर रेलवे के अनुसार, दिल्ली की तरफ आ रही 56 रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं, जबकि चार के समय को बदला गया है। तीन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, दिनभर हल्के बादल घिरे रहेंगे या कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और 8.30 बजे दृश्यता 400 मीटर और आद्रता 90 फीसदी दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।  दिल्ली में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

शहर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे चार डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली-एनसीआर, दिल्ली में ठंड, दिल्ली में बारिश, ट्रेनों में देरी, Delhi-NCR, Cold In Delhi, Rain In Delhi, Trains Delayed