विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए जर्मनी के साथ समझौता करेगा रेलवे

हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए जर्मनी के साथ समझौता करेगा रेलवे
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: यात्रा के समय में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से रेलवे देश में हाई-स्पीड ट्रेनें चलाने के लिए जर्मनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा. एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल लेकर आ रहे जर्मनी के परिवहन एवं डिजिटल ढांचा मंत्री एलेक्जेंडर दोब्रिंद्त 14 अक्तूबर को रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात करेंगे.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेल क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के लिए दोनों देशों के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा. जर्मनी के मंत्री 12 से 15 अक्तूबर तक भारत की यात्रा पर हैं. वह रेल भवन में प्रभु के साथ बातचीत करेंगे.

इस मुलाकात के बाद भारतीय रेलवे और डीबी इंजीनियरिंग एंड कंसल्टिंग जीएमबीएच के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाई-स्पीड ट्रेन, जर्मनी, समझौता, रेलवे, High-Speed Train, Germany, Agreement, Railway