रेलवे का फेस्टिवल ऑफर : यात्रियों को सिर्फ 1 पैसे में मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर...

रेलवे का फेस्टिवल ऑफर : यात्रियों को सिर्फ 1 पैसे में मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर...

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

खास बातें

  • 'फेस्टिवल ऑफर' के तहत सिर्फ एक पैसे में 10 लाख रुपये का बीमा कवर.
  • ऑफर का लाभ 7 से 31 अक्टूबर तक इंटरनेट से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को.
  • सितंबर से अब तक करीब एक करोड़ 21 लाख लोगों ने लिया बीमा का लाभ.
नई दिल्‍ली:

भारतीय रेल ने इस त्‍यौहारी सीज़न में यात्रियों के लिए 'फेस्टिवल ऑफर' के तहत सिर्फ एक पैसे में 10 लाख रुपये का बीमा कवर देने का फैसला लिया है. इस ऑफर का लाभ 7 से लेकर 31 अक्टूबर तक इंटरनेट से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को मिलेगा.

दरअसल, रेलवे ने बीते सितंबर माह की शुरुआत से वैकल्पिक योजना के तहत बीमा सुविधा शुरू की है. योजना के तहत आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये ट्रेन टिकट लेने वाले व्यक्ति को केवल 92 पैसा प्रीमियम देकर यात्रा बीमा कवर हासिल करने का विकल्प दिया गया है. इसके तहत सितंबर माह से अब तक करीब एक करोड़ 21 लाख लोग टिकट बुक कराते वक्‍त बीमा कवर ले चुके हैं.

बीमा कवर के तहत, अगर मुसाफिर की रेल यात्रा के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. पूर्ण रूप से विकलांग होने पर 7.5 लाख रुपये तथा अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख रुपये तक दिए जाएंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com