विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2018

मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी: रेल मंत्रालय

पीयूष गोयल के अनुसार ऐसा करने से जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी.

मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी: रेल मंत्रालय
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर हुए हादसे में 13 बच्चों के मारे जाने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में रेल मंत्री ने इस तरह के क्रॉसिंग को खत्म करने की प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी एक वेबसाइट पर देने का फैसला किया है. पीयूष गोयल के अनुसार ऐसा करने से जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी. मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार बैठक में गोयल ने रेल नेटवर्क में मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की योजना की समीक्षा की.

यह भी पढ़ें: घंटों देरी से चल रहीं हैं ट्रेने, यात्रियों को हो रही दिक्कत

इसमें कहा गया कि उन पांच महत्वपूर्ण जोन के महाप्रबंधकों के साथ एक विस्तृत समीक्षा की गई जहां सबसे ज्यादा मानव रहित रेल क्रॉसिंग हैं. जवाबदेही एवं सार्वजनिक निगरानी बढ़ाने के लिए मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की प्रक्रिया में होने वाली प्रगति की जानकारी पारदर्शी तरीके से एक वेबसाइट पर डाली जाएगी. (इनपुट भाषा से)  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com