rail roko andolan today : किसानों ने आज 6 घंटे तक रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) का असर दिख रहा है. किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठने के कारण 30 जगहों पर प्रभाव पड़ा है. उत्तर रेलवे का कहना है कि 7 ट्रेनों को डेस्टिनेशन के पहले रोकना पड़ा है. जबकि एक ट्रेन को रद्द (Railway Cancel Train) कर दिया गया है. भारतीय किसान यूनियन ने पश्चिमी यूपी के मोदीनगर और मुजफ्फरनगर में भी ट्रेनों को कुछ वक्त के लिए रोका. रेल रोको आंदोलन के तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में जगह-जगह ट्रेनें रोकने की घोषणा की गई है. हालांकि यूपी, हरियाणा और पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा की गई है. लखनऊ पुलिस ने रेलवे परिचालन में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR) में तेज बारिश के बीच यह किसान आंदोलन हो रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने ऐलान किया है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और इस दौरान किसी भी तरह की हिंसा या तोड़फोड़ न करने की हिदायत पहले ही दे दी गई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि बंद के दौरान आवश्यक और आपात सेवाओं को किसी तरह बाधित नहीं किया जाएगा. किसानों ने जब पिछली बार भारत बंद बुलाया था तब पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गई थीं और हाईवे जाम किए गए थे. हाईवे जाम होने के कारण दिल्ली नोएडा गुरुग्राम (Delhi Noida Gurugram) समेत कई जगहों पर भारी जाम की भी समस्या सामने आई थी. वहीं रेलवे ने एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया था.
किसानों ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचल कर मारने की घटना और उस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगते हुए यह रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया था. इससे पहले किसान नेताओं ने लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के लिए अंतिम अरदास की थी. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांध समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हुए थे. लखीमपुर खीरी कांड में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया गया है और उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि किसान अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं. किसानों के आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर (singhu border) पर कथित तौर पर निहंग सिखों (nihang sikh) द्वारा एक शख्स की बर्बर तरीके से हत्या का मामला भी सुर्खियों में बना हुआ है. इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है. सिंघु बॉर्डर औऱ दिल्ली के अन्य रास्तों को खाली कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है. सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि अनिश्चितकाल तक ऐसे विरोध प्रदर्शन को जायज नहीं ठहराया जा सकता.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कथित भूमिका के लिये केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों के 'रेल रोको' प्रदर्शन की वजह से ओडिशा के पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) मंडल में सोमवार को रेल सेवाएं करीब 30 मिनट से एक घंटे तक बाधित रहीं.
किसानों के रेल रोको आंदोलन का व्यापक असर हुआ. किसान आंदोलन से देश भर में करीब 160 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे की जानकारी में कहा गया है कि कुल 184 लोकेशन पर किसानों ने रेलवे ट्रैक के पास आंदोलन किया. 63 ट्रेनों को मंजिल से पहले रोका गया जबकि 43 ट्रेन कैंसल की गईं वहीं 1 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया. 50 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसल किया गया.
Punjab: Passengers face problems as train movement is affected due to farmers union call for 'Rail Roko' agitation; visuals from Ludhiana Railway station
- ANI (@ANI) October 18, 2021
We've deployed sufficient force here to handle the law and order situation: Ludhiana Joint CP/City, Deepak Pareek pic.twitter.com/MueGKW6vTd
#RailRoko | Around 50 trains, 130 locations affected due to farmers agitation in Punjab and Haryana: CPRO, Northern Railway
- ANI (@ANI) October 18, 2021
RAIL ROKO आंदोलन से दोपहर तक 42 ट्रेनों पर असर पड़ा है. दिल्ली डिवीजन की डीआरएम डिंपी गर्ग ने एनडीटीवी को बताया कि इन ट्रेनों को कम दूरी पर खत्म करने (शॉर्ट टर्मिनेशन), शॉर्ट ओरिजिनेट या रिशेड्यूल किया जाएगा. किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा प्रभाव अंबाला - सोनीपत, पानीपत और जींद और भटिंडा रूट पर पड़ा है. आरपीएफ और जीआरपीए ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी है.
डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह का कहना है कि जीआरपी रेलवे स्टेशनों और रेल ट्रैक पर गश्त कर रही है और अभी तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है.
Delhi | Government Railway Police is patrolling all railway stations&tracks. Till now,there are no reports of disturbance at any railway tracks or cancellation of trains.We're working in close coordination with GRP of neighbouring states:Harendra Singh,DCP Railways on 'Rail Roko' pic.twitter.com/ngsiWOjm9O
- ANI (@ANI) October 18, 2021
यूपी के हापुड़ जिले (UP's Hapur) के गढ़ मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन ( Garh Mukhteshwar Railway Station)पर ड्रामा देखने को मिला, जब सैकड़ों की संख्या में जमा किसानों को रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. एक दो किसान रेल ट्रैक पर पहुंच गए, जिन्हें पुलिसकर्मी पकड़कर वापस लाए.
हरियाणा सरकार ने किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की है. सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही नजारा दिखा.
Haryana | Rapid Action Force deployed at Sonipat Railway Station, in the wake of 'Rail roko' call by Samyukta Kisan Morcha in protest against Lakhimpur Kheri incident pic.twitter.com/mErxA7aRhQ
- ANI (@ANI) October 18, 2021
हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी किसान नेताओं ने ट्रेनों को रोक दिया. संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों ने नेताओं ने यहां ट्रेन रोकी. लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में यह रेल रोको आंदोलन हो रहा है.
Haryana | Protestors block railway tracks at Bahadurgarh in protest against Lakhimpur Kheri incident
- ANI (@ANI) October 18, 2021
Samyukta Kisan Morcha has called for nationwide 'Rail roko' in protest against the incident pic.twitter.com/Ucvmfq6PcM
मोदीनगर में किसानों ने अपना विरोध दर्ज करवाकर ट्रैक खाली किया, ट्रेन सेवा बहाल हुई. मुज़फ्फरनगर में भाकियू कार्यकर्ता तेज़ बारिश में मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने की नारेबाजी और अमृतसर से दिल्ली जा रही थी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका.
किसानों ने उत्तर प्रदेश के मोदी नगर और मुजफ्फरनगर में रेल ट्रैक पर प्रदर्शन किया और कुछ वक्त के लिए ट्रेनें भी रोके रखीं. मोदीनगर में किसान नेता रेल इंजन पर चढ़ गए.
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि रेल रोको आंदोलन जगह-जगह चलेगा. किसानों को पता है कि कहां पर ट्रेनें रोकनी हैं.
ये अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा। पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है। भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है: किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन pic.twitter.com/f6DJTtOpnS
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2021
Northern railway का कहना है कि 30 स्थानों पर रेल ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. 7 ट्रेनों को रास्ते में रोका गया है. जबकि एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
If govt (Centre) provide MSP guarantee through a law then it can be resolved (farmers' agitation against 3 farm laws). There's only one thing so why are you (Centre) not fulfilling it? They (farmers) won't compromise on less than MSP: Governor of Meghalaya Satya Pal Malik (17.10) pic.twitter.com/oSLze6YtlN
- ANI (@ANI) October 18, 2021
रेल रोको आंदोलन के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी मुजफ्फनगर यात्रा रद्द कर दी है. मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के कारण यह यात्रा रद्द की गई है. आईएमडी ने पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
रेल रोको आंदोलन के तहत पंजाब में कई जगह किसान 10 बजे के पहले ही रेल ट्रैक पर बैठ गए. किसान हाथों में किसान संगठनों के झंडे थे और वे कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
Punjab: Farm law protestors sit on the railway track at Devi Dasspura village in Amritsar following the farmer's union call for 'Rail Roko Andolan' today pic.twitter.com/lQrKImJKso
- ANI (@ANI) October 18, 2021
लखनऊ पुलिस (Lucknow police) ने कहा है कि जो कोई भी रेल रोको आंदोलन (Rail Roko) में हिस्सा लेकर ट्रेनें रोकने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ में धारा 144 लागू और हालात बिगाड़ने वालों पर NSA के तहत कार्रवाई होगी.
Police to take action against those who will participate in the 'Rail Roko Andolan' called by farmers organization. 144 CrPC is also imposed in the district and will impose NSA if anyone tries to disrupt normalcy: Lucknow Police
- ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2021
दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में तेज बारिश के बीच किसान रेल रोको आंदोलन हो रहा है.
Rain lashes parts of Delhi, adjoining areas
- ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/7f5fLVxgYM#DelhiRains pic.twitter.com/UfBUEJHeUv
Lakhimpur Kheri incident: Farmer union calls for 'rail-roko' agitation today demanding MoS Teni's resignation
- ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/69k2zy6tep#LakhimpurKheriViolence #Farmers pic.twitter.com/0slFPfM3rJ
संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन (rail roko) ऐसे वक्त हो रहा है, जब दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत ज्यादा उत्तर भारत के इलाकों में लगातार कई घंटों से बारिश देखने को मिल रही है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने आश्वासन दिया है कि रेल रोको आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा. इस दौरान किसी को भी कोई परेशानी नही होने दी जाएगी. पिछली बार भारत बंद के दौरान रेल रोकने के दौरान किसानों ने जगह-जगह यात्रियों (Train Passenger) को चाय और नाश्ता देकर उनका दिल जीतने की कोशिश की थी.
किसानों का यह रेल रोको आंदोलन ऐसे वक्त हो रहा है, जब सिंघु बॉर्डर पर निहंग सिखों द्वारा एक शख्स की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. निहंग सिखों का आऱोप है कि पंजाब के तरनतारन के रहने वाले उस शख्स ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की थी.
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने की घटना के विरोध में और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए रेल रोको आंदोलन (rail roko today) की घोषणा की है. राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, योगेंद्र यादव समेत कई बड़े किसान नेता आंदोलन में शामिल होंगे.
किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देश भर में ट्रेनें रोकने की घोषणा की है. हालांकि किसानों ने आश्वासन दिया है कि विरोध प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा.