यह ख़बर 24 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रेलमंत्री से मिलने के बाद किरीट सोमैया का दावा, किराया कम करने का मिला आश्वासन, घोषणा जल्द

नई दिल्ली:

रेलवे के बढ़े किरायों पर मचे घमासान के बाद महाराष्ट्र बीजेपी और शिवसेना के सांसद मंगलवार को रेलमंत्री सदानंद गौड़ा से मिलने पहुंचे।

वहीं, मुंबई लोकल में किराया वृद्धि पर  रेलमंत्री से मिलने के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि किराया कम करने का आश्वासन मिला है और रेलमंत्री इस संबंध में जल्द घोषणा करेेंगे। सोमैया ने कहा कि रेलमंत्री ने मुंबईकरों की समस्याओं को समझने की बात कही है।

उधर, रेलमंत्री से मिलने वाले में शिवसेना नेता राहुल शिवले भी शामिल थे। उनका कहना है कि यदि यह बढ़ा किराया कम नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका विपरीत असर पड़ेगा। उनका कहना है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही इस बारे में अपनी चिंताओं से अवगत करा चुके हैं।

इस मुलाकात का मकसद किराये में बढ़ोतरी की वजह से आम जनता को हो रही दिक्कत को रेलमंत्री तक पहुंचाना था। सवाल 80 लाख मुंबईकरों का है, जिनके रेल पास सीधे दुगने महंगे हुए हैं। जिस मासिक पास की क़ीमत 15 दिन के एकतरफ़ा टिकट जितनी होती थी, अब सीधे तीस दिन के टिकट जितनी हुई है, जिससे लोगों का बजट चरमरा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com