विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2014

रेल बजट नागरिकों को सेवा और सुरक्षा देने वाला : पीएम नरेंद्र मोदी

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह रेल बजट नागरिकों को अधिक सुरक्षा और सेवा देने वाला बजट होगा। मोदी ने कहा कि रेल में काफी बिखराव देखा जाता था, पहली बार देश को सामने रखकर रेल बजट तैयार किया गया है।

यह बजट पारदर्शिता को बढ़ावा देता है। यह  बजट से यात्रियों की संख्या भी बढ़ाएगा और सुविधा भी बढ़ाएगा।

मोदी ने कहा कि आजादी के बाद रेल पर बल नहीं दिया गया और अब रेल के माध्यम से भी देश के विकास को गति दी जाएगी।
भारत में रेलवे विकास के नए आयामों को बल दिया जाएगा। विभिन्न संप्रदायों को यात्रा में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह रेल बजट कम समय में लाया गया है। यह रेल की भविष्य की नीति को दर्शाता है। यह बजट दिखाता है कि सरकार रेल के माध्यम से देश को प्रगति के मार्ग पर ले जाना चाहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलमंत्री सदानंद गौड़ा, रेल बजट 2014-15, रेल बजट 2014, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Railway Minister Sadananda Gowda, Rail Budget 2014-15, Rail Budget 2014, Prime Minister Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com