
प्रतीकात्मक फोटो
रायपुर:
साम्प्रदायिक सौहार्द की अगर अनोखी मिसाल आपको देखनी हो तो आप छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चले आइए जहां कि हांडी चौक दुर्गा पूजा समिति इसका एक जीता जागता उदाहरण है। पिछले 23 सालों से इस समिति में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना एक मुसलमान कर रहा है। 50 वर्षीय शेख सलीम नियारिया वर्ष 1992 से हांडी चौक पर दुर्गा उत्सव का प्रबंधन देख रहे हैं। वह कांग्रेस के पार्षद हैं।
आयोजन समिति में तीन मुस्लिम
नियारिया ने बताया, ‘हांडी चौक दुर्गा समिति में कुल 25 सदस्यों में से तीन मुसलमान ही हैं और दुर्गा उत्सव के आयोजन में वह काफी सक्रिय भूमिका निभाते हैं’ मुस्लिम कारीगर भी इस आयोजन का हिस्सा हैं जो देवी के पंडाल की साजसज्जा करते हैं।
हनुमान मंदिर भी स्थापित कराया
नियारिया वर्तमान में रायगढ़ नगर निगम के सभाध्यक्ष है। वह न केवल देवी प्रतिमा की स्थापना करते हैं बल्कि नवमी के दिन विसर्जन से पहले समापन की भी सारी क्रियाओं को संपन्न करते हैं। उन्होंने क्षेत्र में एक हनुमान मंदिर की स्थापना भी कराई है। नियारिया कहते हैं कि इस इलाके का सांप्रदायिक सौहार्द देश के लिए एक उदाहरण है। मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदाय एक दूसरे के त्यौहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
आयोजन समिति में तीन मुस्लिम
नियारिया ने बताया, ‘हांडी चौक दुर्गा समिति में कुल 25 सदस्यों में से तीन मुसलमान ही हैं और दुर्गा उत्सव के आयोजन में वह काफी सक्रिय भूमिका निभाते हैं’ मुस्लिम कारीगर भी इस आयोजन का हिस्सा हैं जो देवी के पंडाल की साजसज्जा करते हैं।
हनुमान मंदिर भी स्थापित कराया
नियारिया वर्तमान में रायगढ़ नगर निगम के सभाध्यक्ष है। वह न केवल देवी प्रतिमा की स्थापना करते हैं बल्कि नवमी के दिन विसर्जन से पहले समापन की भी सारी क्रियाओं को संपन्न करते हैं। उन्होंने क्षेत्र में एक हनुमान मंदिर की स्थापना भी कराई है। नियारिया कहते हैं कि इस इलाके का सांप्रदायिक सौहार्द देश के लिए एक उदाहरण है। मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदाय एक दूसरे के त्यौहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रायगढ़, छत्तीसगढ़, साम्प्रदायिक सौहार्द, नवरात्रि उत्सव, दुर्गा प्रतिमा स्थापना, Raigarh, Chhattisgarh, Communal Harmony, Navratri Festival, Durga Pooja, Shaikh Saleem Niyariya