विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2014

राहुल को पता है उनकी हार तय है : भाजपा

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी के साथ बहस से इसलिए बच रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी हार तय है।

राहुल के सोमवार को टेलीविजन चैनल को दिए गए साक्षात्कार का हवाला देते हुए पार्टी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा,  "राहुल ने यह माना है कि उनकी हार सुनिश्चित है।"

प्रसाद ने एक अंग्रेजी समाचार चैनल से कहा, "उनके पास मोदी को क्लीनचिट दिए जाने पर पूछे गए लगातार सवाल का जवाब नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि वह मोदी के खिलाफ सीधी प्रतिस्पर्धा से क्यों बच रहे हैं, उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं था।"

भाजपा नेता ने कहा,  "राहुल के विपरीत आपके पास मोदी है जो गरीबी में पैदा हुए हैं, वह अपनी कड़ी मेहनत से आगे आए हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी, रवि शंकर प्रसाद, Bhartiya Janata Party, BJP, Rahul Gandhi, Congress Party, Ravi Shankar Prasad, Loksabha Polls 2014, लोकसभा चुनाव 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com