विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

राहुल गांधी सोमवार को बन जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष...

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 1 से 4 तारीख तक नामांकन की अवधि थी. राहुल गांधी ने आखरी दिन 4 तारीख को ही नामांकन भरा था.

राहुल गांधी सोमवार को बन जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष...
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: राहुल गांधी को सोमवार को औपचारिक तौर पर कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा. चुनाव की प्रक्रिया सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद शुरू हुई थी जिसे चुनाव के कार्यक्रम पर मुहर लगाने के लिए बुलाई गई थी. तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 1 से 4 तारीख तक नामांकन की अवधि थी. राहुल गांधी ने आखरी दिन 4 तारीख को ही नामांकन भरा था. 5 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच के बाद सिर्फ राहुल गांधी के मैदान में रहने का ऐलान किया गया था. तभी यह तय हो गया था कि राहुल के अलावा मैदान में कोई और नहीं है. लेकिन चुनावी औपचारिकता को पूरा करने की खातिर औपचारिक ऐलान 11 तारीख को ही होना है. यानी कि नाम वापसी की आखिरी समय सीमा ख़त्म होने के बाद.

अगर राहुल गांधी ये 6 काम करने में हो जाते हैं कामयाब तो भारतीय राजनीति में उनका स्टार बनना तय

सोमवार को 3 बजे जैसे ही यह समय सीमा ख़त्म होगी, राहुल को सर्वसम्मति से चुनाव हुआ घोषित कर दिया जाएगा. इसके बाद राहुल गांधी को जीत का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. लेकिन गुजरात चुनाव में अपनी व्यस्तताओं के मद्देनजर वह 14 तारीख को ही इसे ले पाएंगे, हालांकि इसे लेकर अभी तारीख तय नहीं है. वे 16 दिसम्बर को पार्टी की कमान संभाल सकते हैं.

VIDEO: क्या राहुल गांधी PM मैटिरियल हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com