कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राहत शिविरों में रह रहे मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से रविवार को कहा कि उन्हें अपने घर वापस जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दंगा कराने वाले उन्हें (पीड़ितों) शिविरों में ही रहने देना चाहते हैं, क्योंकि ऐसी स्थिति उन्हें 'लाभ' पहुंचाती है।
मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से मिलने के लिए राहत शिविरों का राहुल का दौरा सुबह उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मुस्लिम बहुल मलकपुर से शुरू हुआ। इस दौरान उन्होंने समुदाय के लोगों से बातचीत की।
राहुल ने पीड़ितों से कहा, जो लोग दंगे कराते हैं, वे चाहते हैं कि आप वापस नहीं लौटें। इससे उन्हें लाभ पहुंचता है। वे आपको आपके गांवों से दूर रखना चाहते हैं। मैं जानता हूं कि यह मुश्किल है और वहां डर भी है, लेकिन हमें इससे परे होकर सोचना चाहिए। यह लंबे समय तक के लिए ठीक नहीं रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं