विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2013

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे पर साधा निशाना
बारां (राजस्थान): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि विपक्षी नेता सिर्फ लंबे-चौड़े वादे करते हैं और अमीरों के लिए काम करते हैं, जबकि उनकी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी होती है और उन्हें उनके सपनों को साकार बनाने में मदद करने में यकीन रखती है।

राजस्थान के बारां कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने खाद्य सुरक्षा विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक तथा मनरेगा जैसे यूपीए सरकार के कई कदमों का उल्लेख किया, जिन्हें आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के उत्थान के लिए उठाया गया है।

बीजेपी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, लोग आते हैं और लंबे-चौड़े दावे करते हैं। हम लंबे-चौड़े दावे करने में यकीन नहीं करते। हम काम करते हैं। हम चाहते हैं कि आपके बच्चे बड़े सपने देखें। अगर आप सपने नहीं देख पाएंगे, तो यह देश आगे भी नहीं बढ़ सकता।

उन्होंने खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित कराने में तथा मनरेगा को लेकर विपक्षी दलों के कथित प्रतिरोध का उल्लेख करते हुए इन दलों पर हमला बोला और कहा कि ये राजनीतिक दल सिर्फ अमीरों के लिए काम करते हैं। राहुल ने कहा, जब गरीबों के लिए योजनाओं की बात होती है, तो वे लोग पूछते हैं कि पैसा कहां से आएगा। परंतु जब खदानें आवंटित होती हैं और जमीनों का अधिग्रहण होता है, तो कोई सवाल नहीं पूछता। यही इन दलों और कांग्रेस के बीच अंतर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, राजस्था विधानसभा चुनाव, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Rajasthan Polls
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com