विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2014

आरएसएस को बदनाम करने के आरोप पर राहुल गांधी को अदालत का समन

आरएसएस को बदनाम करने के आरोप पर राहुल गांधी को अदालत का समन
फाइल फोटो
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी की एक अदालत ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कथित रूप से मानहानि संबंधी भाषण देने के सिलसिले में सात अक्तूबर को पेश होने के लिए समन जारी किए जाने का आदेश दिया।

शहर की आरएसएस इकाई के सचिव राजेश कुंते ने मामला दर्ज किया था, जिसके आधार पर अदालत का आदेश आया।

कुंते के वकील गणेश धर्गालकर ने कहा कि उनके मुवक्किल ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता ने यह आरोप लगाकर इतिहास के साथ छेड़छाड़ की और संघ को बदनाम किया कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की।

धर्गालकर ने कहा कि उनकी बात सुनने और पुलिस रिपोर्ट पर गौर करने के बाद मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रथम दृष्टया राहुल गांधी के विरुद्ध मामला बनता है और उन्होंने राहुल गांधी के विरुद्ध समन जारी का आदेश दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राहुल गांधी का सम्मन, आरएसएस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महात्मा गांधी, Rahul Gandhi, Congress Vice President Rahul Gandhi, RSS, Mahatma Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com