विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2020

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर अब राहुल ने सरकार पर बोला हमला, कहा- 'इस आर्थिक तूफान में....'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के गरीबों, मजदूरों और मध्य वर्ग को राहत देने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि तत्काल वापस ली जाए.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर अब राहुल ने सरकार पर बोला हमला, कहा- 'इस आर्थिक तूफान में....'
राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के गरीबों, मजदूरों और मध्य वर्ग को राहत देने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि तत्काल वापस ली जाए. इससे पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक वीडियो जारी कर इसके लिए सरकार को निशाने पर लिया था. राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कोरोनावायरस महामारी, बेरोजगारी और ‘आर्थिक तूफान' के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके सरकार आम लोगों पर सीधी चोट कर रही है.

राहुल ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया में चलाए गए ‘स्पीक अप अगेंस्ट फ्यूल हाइक' (पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आवाज बुलंद करो) अभियान के तहत वीडियो संदेश जारी करके यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘कोरोना, बेरोजगारी और आर्थिक तूफान आया हुआ है. इस तूफान से सबको नुकसान हुआ है. अमीरों को चोट लगी है, गरीबों को चोट लगी, गरीबों और मजदूरों को चोट लगी है. लेकिन सबसे ज्यादा दर्द मजदूरों, किसानों, मध्य वर्ग और वेतन भोगी वर्ग को हुआ है.'

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमने कहा था कि इन वर्गों की सरकार को आर्थिक मदद करनी पड़ेगी. हमने सुझाव दिया था कि ‘न्याय' योजना की तर्ज पर हर गरीब आदमी के खाते में कुछ महीने के लिए सीधे पैसे डालिए. इसके साथ ही MSME के लिए पैकेज का आग्रह भी किया था.'

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने गरीबों और छोटे कारोबारियों को राहत देने के बजाय 15 सबसे अमीरों के कर्ज बट्टे खाते में डाल दिए. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘सरकार ने सबसे बड़ा गलत काम यह किया कि हाल के समय में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 22 बार बढ़ोतरी की. इससे कमजोर और गरीब लोगों को सीधी चोट की गई.' उन्होंने कहा, ‘कच्चे तेल की कीमत लगातार गिर रही है. हमने यह मांग की है कि उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी को भी तत्काल वापस लिया जाए.'

बता दें कि पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार 22वें दिन सोमवार को भी जारी रहा. डीजल के दाम सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपए प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए. पिछले तीन सप्ताह में डीजल के दाम में कुल मिलाकर 11.14 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक, सोमवार को पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपए से बढ़कर 80.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.40 रुपए से बढ़कर 80.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया.

Video: तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com