विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2021

अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है भारत: राहुल गांधी

ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत ‘आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है.

अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है भारत: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, आइए गांधी के उदाहरण से मार्गदर्शन लें और आजादी की तरफ मार्च जारी रखें
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gadhi) ने ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत ‘आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है.' उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘नमक सत्याग्रह' की घोषणा करते हुए 78 लोगों ने 12 मार्च 1930 से दांडी यात्रा शुरू की थी. राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘गांधी जी के दांडी मार्च ने पूरी दुनिया को आजादी का एक स्पष्ट संदेश दिया था.''

'भारत लोकतांत्रिक देश नहीं रहा', स्वीडिश संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते बोले राहुल गांधी

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘भारत आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में तेजी से जा रहा है. ऐसे में हमें सामूहिक स्वतंत्रता के प्रति अपनी निजी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहिए. चलिए गांधी के उदाहरण से मार्गदर्शन लें और आजादी की तरफ मार्च जारी रखें. जय हिंद.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com