विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2020

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- आतंकियों संग गिरफ्तार DSP दविंदर सिंह पर क्यों खामोश हैं PM और गृह मंत्री?

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में हिजबुल आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी दविंदर सिंह (Davinder Singh) को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मामले में पीएम मोदी, अमित शाह और अजीत डोभाल की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- आतंकियों संग गिरफ्तार DSP दविंदर सिंह पर क्यों खामोश हैं PM और गृह मंत्री?
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला.
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में हिजबुल आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी दविंदर सिंह (Davinder Singh) को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की कथित 'खामोशी' पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि दविंदर सिंह के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए. राहुल गांधी ने यह सवाल भी किया कि दविंदर सिंह की पुलवामा हमले में क्या भूमिका थी और उसे किसका संरक्षण मिल रहा था?


दविंदर सिंह के साथ साठगांठ में और क़ौन-कौन?

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'DSP दविंदर सिंह ने तीन ऐसे आतंकवादियों को अपने घर पर पनाह दी और उन्हें दिल्ली ले जाते हुए पकड़ा गया, जिनके हाथ में भारतीय नागरिकों का खून लगा है.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'उसके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में छह महीने के भीतर मुकदमा चलना चाहिए और अगर वह दोषी है तो उसे भारत के खिलाफ देशद्रोह के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.' राहुल गांधी ने सवाल किया, 'दविंदर सिंह पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और एनएसए खामोश क्यों हैं? पुलवामा हमले में दविंदर सिंह की क्या भूमिका थी? उसने और कितने आतंकवादियों की मदद की? उसे कौन संरक्षण दे रहा था और क्यों दे रहा था?'
 


क्या 2001 में संसद पर हुए हमले में भी थी दविंदर सिंह की भूमिका? जम्मू कश्मीर पुलिस कर सकती है जांच

संसद हमले में भूमिका की भी हो जांच: कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दविंदर सिंह की संसद और पुलवामा हमले में भूमिका की जांच की मांग की है. कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'जम्मू कश्मीर में पदस्थ डीएसपी दविंदर सिंह को आतंकवादियो के साथ पकड़ा गया. दविंदर सिंह की संसद हमले व पुलवामा कांड में भी संदिग्ध भूमिका की बाते निरंतर सामने आ रही है. यह एक बड़ी खुफिया विफलता का मामला है, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.'

VIDEO: क्या संसद हमले में थी दविंदर सिंह की भूमिका?

(इनपुट: भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com