
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है।
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि राहुल के विमान को नई दिल्ली में खराब मौसम के कारण ‘डाइवर्ट’ करके यहां उतारा गया। विमान में राहुल के साथ-साथ केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा गृहराज्यमंत्री आरपीएन सिंह भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि राहुल तथा केन्द्रीय मंत्री अमेठी में सीआरपीएफ प्रशिक्षण केन्द्र के शिलान्यास सम्बन्धी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। उनके विमान ने रायबरेली के फुरसतगंज हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी और अपनी मां के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी दौरा कर रही हैं। अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Plane Emergency Landing