
राजस्थान में राहुल गांधी...
बारां:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के बारां में एक रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी एक यज्ञ है, लेकिन इस यज्ञ में राजस्थान के किसान की बलि चढ़ी.
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी गरीबों के खिलाफ उठाया गया कदम है, क्योंकि भारत में केवल एक फीसदी लोग काला धन रखते हैं और उसे भी रियल एस्टेट, जमीनों और स्विस बैंक में निवेश करके रखते हैं. नोटबंदी गरीबों, किसानों तथा मध्यम वर्ग के लोगों के खिलाफ उठाया गया कदम है.
मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, आपने भारत के लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है। एक तरफ एक फीसदी अमीर लोग हैं, तो दूसरी तरफ मध्यमवर्गीय व गरीब लोग. उन्होंने कहा, सारा काला धन नकदी में नहीं है और सारी नकदी काला धन नहीं हैं. भारत में केवल छह फीसदी काला धन ही नकदी में है। बाकी 94 फीसदी काला धन रियल एस्टेट, सोना व विदेशी बैंकों में है.
राहुल ने राज्य में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, मोदी जी जो देश में कर रहे हैं, वही वसुंधरा जी राजस्थान में कर रही हैं. राज्य सरकार जनजाति, दलितों तथा महिलाओं के खिलाफ है. यह सरकार अमीरों के लिए काम कर रही है. राहुल गांधी ने कहा, सूट-बूट की सरकार दिल्ली तथा राजस्थान में बैठी है.
राहुल गांधी के भाषण के मुख्य अंश
(इनपुट्स IANS से भी)
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी गरीबों के खिलाफ उठाया गया कदम है, क्योंकि भारत में केवल एक फीसदी लोग काला धन रखते हैं और उसे भी रियल एस्टेट, जमीनों और स्विस बैंक में निवेश करके रखते हैं. नोटबंदी गरीबों, किसानों तथा मध्यम वर्ग के लोगों के खिलाफ उठाया गया कदम है.
मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, आपने भारत के लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है। एक तरफ एक फीसदी अमीर लोग हैं, तो दूसरी तरफ मध्यमवर्गीय व गरीब लोग. उन्होंने कहा, सारा काला धन नकदी में नहीं है और सारी नकदी काला धन नहीं हैं. भारत में केवल छह फीसदी काला धन ही नकदी में है। बाकी 94 फीसदी काला धन रियल एस्टेट, सोना व विदेशी बैंकों में है.
राहुल ने राज्य में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, मोदी जी जो देश में कर रहे हैं, वही वसुंधरा जी राजस्थान में कर रही हैं. राज्य सरकार जनजाति, दलितों तथा महिलाओं के खिलाफ है. यह सरकार अमीरों के लिए काम कर रही है. राहुल गांधी ने कहा, सूट-बूट की सरकार दिल्ली तथा राजस्थान में बैठी है.
राहुल गांधी के भाषण के मुख्य अंश
- कांग्रेस पार्टी देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहती है
- भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ किसी भी क़ानून के साथ
- ढाई साल में मोदी जी ने गरीबों के लिए क्या किया
- किसानों ने प्रधानमंत्री जी से तीन चीज़ें मांगी
- 'अध्यादेश से बिल की हत्या करने की कोशिश की'
- आदिवासियों से जल,जंगल,जमीन छीन रही BJP सरकार
- ग़रीब हिंदुस्तान को बनाते हैं: राहुल गांधी
- पीएम मोदी ने जो किया वही वसुंधरा राजे करती हैं
- 'पूरी सरकार उद्योगपतियों के लिए चल रही है'
- महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा बहुत ज़्यादा
- गरीबों के पास जो पैसा है वो काला धन नहीं है
- ईमानदार आदमी कंजूस नहीं होता है
- अमीर अपना काला धन स्विस बैंक में रखते हैं
(इनपुट्स IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं