विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2013

जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज लागू करना जरूरी : राहुल गांधी

राहुल गांधी का फाइल फोटो

जम्मू:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज कानून लागू किए बगैर जम्मू−कश्मीर में मनरेगा जैसी योजनाएं कामयाब नहीं हो पाएंगी। राहुल ने जम्मू में पार्टी के सरपंचों के सम्मेलन में यह बात कही।

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू−कश्मीर में हर हाल में पंचायती राज को लागू करके रहेगी। राहुल ने कहा कि गांवों के प्रतिनिधियों के हाथों में ताकत बढ़ाने की जरूरत है और बड़े फैसले पहले गांवों में ही लिए जाने चाहिए।

राहुल ने कहा कि मैं आपको अधिकार मिलने तक लड़ता रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस विस्थापितों की लड़ाई भी लड़ती रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, जम्मू दौरे पर राहुल, जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज, Rahul Gandhi, Rahul In Jammu, Panchayati Raj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com