
नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की समीक्षा के लिए एके एंटनी के नेतृत्व में गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है।
रिपोर्ट सौंपने के बाद एंटनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। शरारती लोगों ने पार्टी को कमजोर करने के लिए इस प्रकार की बातें फैलायी हैं।
एंटनी ने कहा कि हमें सौ फीसदी विश्वास है कि हम खोया आधार फिर से पा लेंगे। कांग्रेस की हार का कारण कुछ और है। हम सोनिया गांधी और राहुल के नेतृत्व में फिर से मजबूत होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, एके एंटनी, चुनाव में कांग्रेस की हार, सोनिया गांधी, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Lok Sabha Election, AK Antony