
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ हमला बोलने पर बीजेपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें 'झूठ बोलने वाली मशीन' करार दिया और कहा कि वह बेबुनियाद बयानबाजी करने में 'माहिर' हो गए हैं। राहुल ने आरएसएस के बारे में कहा था कि वह कांग्रेस की तरह विभिन्न विचारधाराओं को स्वीकार नहीं करती।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल को नसीहत दी कि वह संघ के साथ बीजेपी के रिश्तों के बारे में बताने से पहले अपने समर्थकों को आपातकाल और घोटालों के अपने परिवार के इतिहास के बारे में बताएं।
वहीं एक अन्य बीजेपी नेता और पार्टी के सचिव श्रीकांत शर्मा ने राहुल को 'अपरिपक्व' करार देते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच सिर्फ एक परिवार तक सीमित है, जबकि बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास' में यकीन रखती है। शर्मा ने कहा कि ऐसे हमलों से आरएसएस और मजबूत ही होगा।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल को नसीहत दी कि वह संघ के साथ बीजेपी के रिश्तों के बारे में बताने से पहले अपने समर्थकों को आपातकाल और घोटालों के अपने परिवार के इतिहास के बारे में बताएं।
वहीं एक अन्य बीजेपी नेता और पार्टी के सचिव श्रीकांत शर्मा ने राहुल को 'अपरिपक्व' करार देते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच सिर्फ एक परिवार तक सीमित है, जबकि बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास' में यकीन रखती है। शर्मा ने कहा कि ऐसे हमलों से आरएसएस और मजबूत ही होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, आरएसएस, बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कांग्रेस, Rahul Gandhi, RSS, BJP, Congress, आरक्षण, रविशंकर प्रसाद, Ravishankar Prasad