गिरते जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) और कोरोनावायरस के मामलों में (India Coronavirus Cases) कोई राहत मिलने की स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हर रोज आंकड़ों के हवाले से केंद्र की मोदी सरकार पर हमले बोल रहे हैं. पिछले हफ्ते इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की ओर से जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को लेकर जारी आंकड़ों को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार की अक्षम नीतियों ने दोनों ही स्थितियों में देश की हालत खराब की है.
राहुल ने सोमवार को एक ट्वीट में IMF के आंकड़ों को लेकर फिर सरकार पर हमला किया. इसमें कई देशों की 2020 की जीडीपी ग्रोथ और उसकी तुलना में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा दिखाया गया है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कैसे किसी अर्थव्यवस्था को बहुत तेजी के साथ बर्बाद करें और कोविड से ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमित करें.'
How to completely destroy an economy and infect the maximum number of people really quickly. pic.twitter.com/5kbMpmnIpZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2020
इस लिस्ट में बांग्लादेश 3.8% जीडीपी ग्रोथ और प्रति मिलियन पर 34 कोविड मौतों के साथ सबसे ऊपर है. वहीं भारत -10.3% जीडीपी ग्रोथ और 83 कोविड मौतों के साथ सबसे नीचे दिखाया गया है. IMF की इस रिपोर्ट में कहा गया था कि इस वित्तीय वर्ष में भारत के जीडीपी ग्रोथ में 10 फीसदी गिरावट का अनुमान तो जताया ही गया है, यह भी कहा गया है कि भारत की वृद्धि बांग्लादेश से भी कम रहने वाली है.
यह भी पढ़ें : भुखमरी सूचकांक में भारत की 'गंभीर' स्थिति पर बिफरे राहुल गांधी, बोले- देश का गरीब भूखा है क्योंकि...
पिछले हफ्ते भी राहुल ने इसे लेकर केंद्र पर हमला बोला था. उन्होंने शुक्रवार को एक और चार्ट शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि अगले वित्त वर्ष में अफगानिस्तान के जीडीपी में 5 फीसदी और पाकिस्तान की जीडीपी में महज .40 फीसदी की गिरावट देखने को मिलेगी. राहुल ने ट्वीट में लिखा था, 'बीजेपी सरकार की एक और जबरदस्त उपलब्धि. पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी हमसे बेहतर तरीके से कोविड को हैंडल किया.'
बता दें कि पिछले हफ्ते IMF- वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) ने अपनी रिपोर्ट जारी कर कहा था कि भारत दक्षिण एशिया में तीसरा सबसे गरीब देश बनने की ओर बढ़ रहा है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, कुल जीडीपी के अनुमान के मामले में भारत से पीछे बस पाकिस्तान और नेपाल ही हैं, वहीं बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव जैसे देश भारत से आगे हैं. इसे लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर बनी हुई है.
Video: राहुल गांधी का सरकार पर वार, 'भारत से आगे निकलने को तैयार बांग्लादेश'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं