विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2013

आईजीआई एयरपोर्ट पर बाल बाल बचे राहुल गांधी

नई दिल्ली:

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बुधवार को राहुल गांधी बाल−बाल बच गए। रनवे पर राहुल गांधी का विमान दूसरे विमान से टकराते−टकारते बचा।

जिस रनवे पर राहुल गांधी के विमान को उतरना था, उसी रनवे पर एक दूसरा विमान खड़ा था। समय रहते पायलट को इसकी सूचना दी गई और पायलट ने तुरंत विमान को वापस टेक ऑफ करा लिया और पायलट की होशियारी से राहुल समेत विमान में मौजूद लोग बच गए।

बताया जा रहा है कि रायबरेली से राहुल गांधी लौट रहे थे। जिस रनवे पर राहुल गांधी का सेसना साइटेशन विमान उतरने वाला था उसी रनवे पर वायुसेना का ट्रांस्पोर्ट विमान मौज़ूद था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, इंदिरा गांधी हवाई अड्डा, आईजीआई हवाई अड्डा, Rahul Gandhi, IGI Airport