विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

मोदी सरकार पर राहुल का हमला: फसल बीमा योजना से किसान परेशान, निजी कंपनियों को बड़ा मुनाफा

मोदी सरकार की फसल बीमा योजना को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

मोदी सरकार पर राहुल का हमला: फसल बीमा योजना से किसान परेशान, निजी कंपनियों को बड़ा मुनाफा
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मोदी सरकार की फसल बीमा योजना को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में योगदान देने में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 'असफल' करार देते हुए गुरुवार को कहा कि वर्तमान सरकार में एक ओर जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर निजी बीमा कंपनियां खूब मुनाफा कमा रही हैं.

राहुल गांधी ने गोयल का इस्तीफा मांगा, केंद्रीय मंत्री बोले मैं 'नामदार नहीं कामदार' हूं

कर्नाटक में पार्टी के लिये प्रचार कर रहे राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला और लिखा- 
पीएम मोदी का रिपोर्ट कार्ड
राज्य- कर्नाटक
विषय- कृषि
1. कांग्रेस शासित राज्य सरकार ने किसानों के 8,500 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया लेकिन इसमें केंद्र का योगदान शून्य रहा.
2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसान परेशान हैं और निजी बीमा कंपनियों को बड़ा मुनाफा होता है.
3. कर्नाटक के किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य + 50 फीसदी नहीं.  बता दें कि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कल आरोप लगाया था, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को धोखा दिया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ‘प्राइवेट कंपनीज कल्याण योजना’ बन गई है. किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं और कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं.’

VIDEO: मिशन 2019 : राहुल गांधी पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com