
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
उत्तराखंड के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी को रावत सरकार को अस्थिर करने की साजिश का जिम्मेदार बताया है।
वहीं बीजेपी इसे पार्टी की आंतरिक कलह का नतीजा बताकर मामले से पल्ला झाड़ रही है। इस बीच कांग्रेस जहां अपने बाग़ी विधायकों को मनाने के रास्ते तलाश रही है, वहीं उन पर सख़्ती का संदेश भी दे रही है।
This attack on our democracy & Constitution, first in Arunachal & now Uttarakhand, is the true face of Modiji's BJP— Office of RG (@OfficeOfRG) March 20, 2016
इससे पहले कांग्रेस ने विजय बहुगुणा को मनाने के लिए उनकी बहन रीता बहुगुणा जोशी को लगाया लेकिन बहुगुणा के बाग़ी तेवर क़ायम हैं। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी के असंतुष्ट विधायकों की मदद से भी अपनी सरकार बचाने की जुगत में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी अब अपने समर्थक विधायकों को एक-दूसरे की नज़रों से बचाने में लगे हैं। बाग़ी कांग्रेस विधायक बीजेपी विधायकों के साथ गुड़गांव के होटल में हैं तो हरीश रावत समर्थक विधायकों को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भेज दिया गया है। 28 तारीख़ को हरीश रावत को बहुमत साबित करना है, लेकिन उससे पहले 26 मार्च तक बाग़ी विधायकों को स्पीकर के नोटिस का जवाब देना है, जिसमें पूछा गया है कि क्यों ना दल बदल क़ानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।
उधर, बीजेपी ने बजट पास कराने की जल्दबाज़ी को लेकर स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल को निशाने पर ले लिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पहली बार किसी स्पीकर ने फेल हुए बिल को पास किया है।
वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है।
इस बीच, स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने 28 तारीख़ को विधानसभा सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी कर दी। 28 तारीख को हरीश रावत सरकार को अपना बहुमत साबित करना है और तब तक उनके समर्थक भी एक साथ सैर-सपाटे पर निकल गए हैं। हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर वो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंच गए। यहां उनकी होली भी साथ मनेगी और मौज मस्ती भी। साथ में आलाकमान की निगाह में भी रहेंगे।
वहीं बीजेपी इसे पार्टी की आंतरिक कलह का नतीजा बताकर मामले से पल्ला झाड़ रही है। इस बीच कांग्रेस जहां अपने बाग़ी विधायकों को मनाने के रास्ते तलाश रही है, वहीं उन पर सख़्ती का संदेश भी दे रही है।
Toppling elected Govts by indulging in horse trading & blatant misuse of money & muscle, seems to be BJP's new model, after failure in Bihar
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 20, 2016
This attack on our democracy & Constitution, first in Arunachal & now Uttarakhand, is the true face of Modiji's BJP— Office of RG (@OfficeOfRG) March 20, 2016
Congress Party will fight demagoguery with democracy
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 20, 2016इससे पहले कांग्रेस ने विजय बहुगुणा को मनाने के लिए उनकी बहन रीता बहुगुणा जोशी को लगाया लेकिन बहुगुणा के बाग़ी तेवर क़ायम हैं। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी के असंतुष्ट विधायकों की मदद से भी अपनी सरकार बचाने की जुगत में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी अब अपने समर्थक विधायकों को एक-दूसरे की नज़रों से बचाने में लगे हैं। बाग़ी कांग्रेस विधायक बीजेपी विधायकों के साथ गुड़गांव के होटल में हैं तो हरीश रावत समर्थक विधायकों को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भेज दिया गया है। 28 तारीख़ को हरीश रावत को बहुमत साबित करना है, लेकिन उससे पहले 26 मार्च तक बाग़ी विधायकों को स्पीकर के नोटिस का जवाब देना है, जिसमें पूछा गया है कि क्यों ना दल बदल क़ानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।
उधर, बीजेपी ने बजट पास कराने की जल्दबाज़ी को लेकर स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल को निशाने पर ले लिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पहली बार किसी स्पीकर ने फेल हुए बिल को पास किया है।
वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है।
इस बीच, स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने 28 तारीख़ को विधानसभा सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी कर दी। 28 तारीख को हरीश रावत सरकार को अपना बहुमत साबित करना है और तब तक उनके समर्थक भी एक साथ सैर-सपाटे पर निकल गए हैं। हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर वो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंच गए। यहां उनकी होली भी साथ मनेगी और मौज मस्ती भी। साथ में आलाकमान की निगाह में भी रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराखंड, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी, उत्तराखंड सरकार, हरीश रावत, Uttarakhand, Congress Vice President Rahul Gandhi, BJP, Harish Rawat