विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

पीएम मोदी को लगता है कि सिर्फ अंबेडकर की मूर्ति के आगे नमस्कार करना ही दलितों का सम्मान है : राहुल गांधी

राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप दलितों को नष्ट कर रहे हैं, उनकी हत्या होने देते हैं और आप कहते हैं कि मैं अंबेडकर जी की मूर्ति के सामने नमस्ते कर रहा हूं.'

पीएम मोदी को लगता है कि सिर्फ अंबेडकर की मूर्ति के आगे नमस्कार करना ही दलितों का सम्मान है : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो )
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने दलितों के मुद्दे पर केंद्र सरकार खास तौर पर पीएम पर तीखा हमला बोला है उन्होंने कहा दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और पीएम को लगता है अंबेडकर की मूर्ति के आगे नमस्कार करना ही दलितों का सम्मान है. पूरे देश में दलितों के साथ जो हो रहा है वो परेशान करने वाला है और पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं. उन्हें लगता है कि अंबेडकर जी की मूर्ति के आगे नमस्कार करना ही दलितों का सम्मान करना है.

अंबेडकर को लेकर राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- आप जिस दमनकारी विचारधारा से आते हैं...

राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप दलितों को नष्ट कर रहे हैं, उनकी हत्या होने देते हैं और आप कहते हैं कि मैं अंबेडकर जी की मूर्ति के सामने नमस्ते कर रहा हूं.'

वीडियो : राहुल गांधी की सुरक्षा मेें चूक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं की तुलना जानवरों से करने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान की भी निंदा की. राहुल ने इसे अनुचित बताते हुआ कहा कि इससे शाह की 'मानसिकता' झलकती है. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि वो दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और यहां तक कि अपने पार्टी नेताओं को कुछ नहीं समझते.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com